Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat : मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है. किसानों की महापंचायत में भारी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना को देखते हुए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है. किसानों की महापंचायत को लेकर हापुड़ में डीएम ने तीन मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. तीन सेक्टरों में जिला बांटा गया है. हापुड़ डीएम ने पांच सितंबर को जिले की समस्त शराब की दुकानों को बंद रखने आदेश दिए हैं. 5 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के आह्वान पर मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को लेकर पुलिस ने सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया है. हापुड़ जनपद में बुलंदशहर, अलीगढ़, अमरोहा,आदि पड़ोसी जनपद के किसानों के से बढ़ने वाले ट्रैफिक को देखते हुए हापुड़ को तीन जोन,दो सुपर जोन और नौ सेक्टर बनाए गए हैं.
कल मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश के जीआईसी ग्राउंड में दुनिया किसानों का अब तक का सबसे बड़ा जमावड़ा देखेगा। इस महापंचायत से संयुक्त किसान मोर्चा के मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत होगी।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 4, 2021
इस ऐतिहासिक किसान महापंचायत में आप भी जुड़ें। #FarmersProtest pic.twitter.com/eJLyfr725k
संयुक्त मोर्चा की अपील पर पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत (Kian Mahapanchayat) हो रही है. इस पंचायत में लाखों किसान जुटने की उम्मीद है. यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु , केरल जैसे राज्यों से भी किसानों के समूह आना शुरू हो गए हैं. गाजीपुर बार्डर पर तमिलनाडु और केरल के अलावा दूसरे राज्यों से भी किसानों के गुट पहुंचे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर की पंचायत को किसान और मजदूर अपने सम्मान से जोड़कर देख रहे हैं.
किसान लंबे समय से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. लेकिन केंद्र सरकार इनमें संशोधन को तैयार है, लेकिन पूरी तरह वापसी के पक्ष में नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर की पंचायत ऐतिहासिक होगी. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान आंदोलन शुरू होने के बाद अभी तक मुजफ्फरनगर की सीमा में नहीं गए हैं.
राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने “बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं” का प्रण लिया है. इसलिए कृषि आंदोलन शुरू होने के बाद आज तक मुजफ्फरनगर नहीं गए. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा के अनुरोध पर वह रविवार को मुजफ्फरनगर में बुलाई गई महापंचायत में पहुंचेंगे, लेकिन अपने घर नहीं जाएंगे. भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के साथ भी किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत पहली बार मंच साझा करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं