लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के वर्ष 2013-14 के बजट सत्र की शुरुआत गुरुवार को विपक्षी दलों के सरकार विरोधी नारेबाजी और हंगामे के साथ हुई।
बीजेपी ने बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत से पहले विधानमंडल के दोनो सदनों के संयुक्त अधिवेशन में होने वाले राज्यपाल बीएल जोशी के अभिभाषण का बहिष्कार किया, जबकि मुख्य विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सहित अन्य दलों के सरकार विरोधी नारेबाजी और शोरगुल के बीच राज्यपाल तीन-चार मिनट में ही अपने 92 पृष्ठ के अभिभाषण का प्रतीक पाठ करके सदन से चले गए।
राज्यपाल जोशी जैसे ही अपना अभिभाषण पढ़ने खड़े हुए बसपा के सदस्य सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गए और कुछ ने राज्यपाल की ओर कागज के गोले भी फेंके। सरकार विरोधी नारे लगा रहे बसपा और रालोद के सदस्यों ने 'अखिलेश सरकार फेल है', 'कानून-व्यवस्था ध्वस्त है', 'कुंभ हादसे की न्यायिक जांच हो', 'अखिलेश सरकार बर्खास्त हो' आदि नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। बसपा सदस्यों ने नीले रंग की टोपियां लगा रखी थीं।
विपक्षी दलों के शोर-शराबे के बीच जब राज्यपाल जोशी अपने अभिभाषण का पाठ कर रहे थे, उस दौरान संसदीय कार्य मंत्री आजम खां यह कहते सुने गए, "गुंडों की सरकार अब चली गR है।" बहरहाल, राज्यपाल जोशी ने अपना अभिभाषण पढ़ने की कोशिश की, मगर शोर-शराबा जारी रहते देख उन्होंने यह कहते हुए कि जब सदस्य अभिभाषण सुनने को तैयार नहीं है, तो वे इसके आखिरी अंश को पढ़कर समाप्त कर रहे हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 12:30 बजे विधानमंडल के दोनों सदनों की औपचारिक बैठकें शुरू हुईं, तो विधानसभा में इसके अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने जैसे ही राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ना चाहा, विपक्षी दलों ने पुन: आपत्तियां उठाईं। बीजेपी विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह ने कहा कि राज्यपाल के 92 पृष्ठ के अभिभाषण में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि सदन का सत्र क्यों बुलाया गया है, लिहाजा संवैधानिक व्यवस्था के तहत उनके अभिभाषण को सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता।
विधानसभा अध्यक्ष पांडेय ने बहरहाल उनकी आपत्ति यह कहते हुए खारिज कर दी कि यह बजट सत्र है और इससे इसके बुलाए जाने का उद्देश्य स्वयं ही स्पष्ट है। बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्यपाल जोशी ने अपने जिस अभिभाषण का एक पृष्ठ भी नहीं पढ़ा, उसे कार्यवाही का हिस्सा कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकारी दस्तावेज बताते हुए कहा कि संभवत: राज्यपाल इसी वजह से वह अभिभाषण पढ़े बिना चले गए। मौर्य और उनके दल के अन्य सदस्य बहरहाल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट कर गए।
बीजेपी ने बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत से पहले विधानमंडल के दोनो सदनों के संयुक्त अधिवेशन में होने वाले राज्यपाल बीएल जोशी के अभिभाषण का बहिष्कार किया, जबकि मुख्य विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सहित अन्य दलों के सरकार विरोधी नारेबाजी और शोरगुल के बीच राज्यपाल तीन-चार मिनट में ही अपने 92 पृष्ठ के अभिभाषण का प्रतीक पाठ करके सदन से चले गए।
राज्यपाल जोशी जैसे ही अपना अभिभाषण पढ़ने खड़े हुए बसपा के सदस्य सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गए और कुछ ने राज्यपाल की ओर कागज के गोले भी फेंके। सरकार विरोधी नारे लगा रहे बसपा और रालोद के सदस्यों ने 'अखिलेश सरकार फेल है', 'कानून-व्यवस्था ध्वस्त है', 'कुंभ हादसे की न्यायिक जांच हो', 'अखिलेश सरकार बर्खास्त हो' आदि नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। बसपा सदस्यों ने नीले रंग की टोपियां लगा रखी थीं।
विपक्षी दलों के शोर-शराबे के बीच जब राज्यपाल जोशी अपने अभिभाषण का पाठ कर रहे थे, उस दौरान संसदीय कार्य मंत्री आजम खां यह कहते सुने गए, "गुंडों की सरकार अब चली गR है।" बहरहाल, राज्यपाल जोशी ने अपना अभिभाषण पढ़ने की कोशिश की, मगर शोर-शराबा जारी रहते देख उन्होंने यह कहते हुए कि जब सदस्य अभिभाषण सुनने को तैयार नहीं है, तो वे इसके आखिरी अंश को पढ़कर समाप्त कर रहे हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 12:30 बजे विधानमंडल के दोनों सदनों की औपचारिक बैठकें शुरू हुईं, तो विधानसभा में इसके अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने जैसे ही राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ना चाहा, विपक्षी दलों ने पुन: आपत्तियां उठाईं। बीजेपी विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह ने कहा कि राज्यपाल के 92 पृष्ठ के अभिभाषण में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि सदन का सत्र क्यों बुलाया गया है, लिहाजा संवैधानिक व्यवस्था के तहत उनके अभिभाषण को सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता।
विधानसभा अध्यक्ष पांडेय ने बहरहाल उनकी आपत्ति यह कहते हुए खारिज कर दी कि यह बजट सत्र है और इससे इसके बुलाए जाने का उद्देश्य स्वयं ही स्पष्ट है। बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्यपाल जोशी ने अपने जिस अभिभाषण का एक पृष्ठ भी नहीं पढ़ा, उसे कार्यवाही का हिस्सा कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकारी दस्तावेज बताते हुए कहा कि संभवत: राज्यपाल इसी वजह से वह अभिभाषण पढ़े बिना चले गए। मौर्य और उनके दल के अन्य सदस्य बहरहाल सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट कर गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी विधानसभा, विधानसभा में हंगामा, बसपा का हंगामा, Uttar Pradesh Assembly, BSP, Chaos In UP Assembly