विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2013

डोंडिया खेड़ा में नहीं मिला सोना, खुदाई बंद करने का फैसला

लखनऊ:

उन्नाव के डोंडियाखेड़ा गांव में सोना नहीं है। वहां खुदाई कर रही एएसआई को सोना नहीं मिला है। अब एसआई ने मुख्य जगह पर खुदाई रोकने का फ़ैसला किया है हालांकि आधा दर्जन से ज़्यादा जगहों पर चोरों ने सोने के लालच में खुदाई शुरू कर दी है। चोरों को यकीन है कि सोना यहां गड़ा हुआ है।

गौरतलब है कि उन्नाव के इस गांव में जमीन के भीतर एक हजार टन सोना होने की बात एक बाबा शोभन सरकार ने कही थी। उनके इस कथन पर केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने भी सरकार से खुदाई का आग्रह किया था।

सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद एक खास मशीन से जांच की गई कि जमीन के नीचे कुछ ठोस तत्व है या नहीं। जांच में भूमि के नीचे धातु मिलने की संभावना जताई गई। इसके बाद वहां पर एएसआई को खुदाई का आदेश दिया गया। इसी महीने की 18 तारीख से खुदाई आरंभ की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उन्नाव में खुदाई, डौंडियाखेड़ा, सोने की खोज, Unnao, Daundiakheda Fort, Gold Hunt, ASI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com