संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान अब भारत के हाथों में आ गई है. भारत आज से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक माह तक अध्यक्षता करेगा. दो अगस्त यानि कल सोमवार से भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर अध्यक्ष की भूमिका में कार्य करेगा. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत और फ्रांस के ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंध हैं. सुरक्षा परिषद में हमारे कार्यकाल के दौरान उन्होंने हमें जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं फ्रांस को धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि हमारी अध्यक्षता के दौरान, भारत हमारे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तीन उच्च स्तरीय हस्ताक्षर बैठकें आयोजित कर रहा है. इसमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद से मुकाबला शामिल हैं. भारत शांति के रखवालों की याद में एक कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा.
India has just assumed the presidency of The UN Security Council on 1st August. India and France enjoy historical and close relations. I thank France for all the support which they've given us during our stint in the Security Council: Ambassador of India to UN, TS Tirumurti pic.twitter.com/ongt8ujLz4
— ANI (@ANI) August 1, 2021
तिरुमूर्ति ने कहा कि सुरक्षा परिषद के एजेंडा में सीरिया, इराक, सोमालिया, यमन और मध्य पूर्व सहित कई महत्वपूर्ण बैठकें होंगी. सुरक्षा परिषद लेबनान में सोमालिया, माली और संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल पर भी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी अपनाएगा.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि, सैयद अकबरुद्दीन ने भारत द्वारा अगस्त के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता ग्रहण करने पर कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम होंगे जिन्होंने UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने का फैसला किया है. यूएनएससी पर यह हमारा आठवां कार्यकाल है. उन्होंने कहा कि 75 साल से अधिक समय में यह पहली बार है जब भारत, यूएनएससी के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने जा रहा है. यह दर्शाता है कि भारत और उसके राजनीतिक नेतृत्व को हमारे विदेश नीति उपक्रमों में लगाया गया है.
Our PM Narendra Modi will be the first Indian PM who has decided to preside over a meeting of UNSC. This is our eighth stint on the UNSC: Former permanent representative of India to the United Nations, Syed Akbaruddin on India assuming UNSC presidency for August pic.twitter.com/zQczmz7r1I
— ANI (@ANI) August 1, 2021
हालांकि यह एक वर्चुअल मीटिंग है, फिर भी यह हमारे लिए इस तरह की पहली मुलाकात है. यह ऐतिहासिक है. सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि इससे पहले 1992 में तत्कालीन पीएम पीवी नरसिम्हा राव इस प्रयास में लगे थे, जब उन्होंने UNSC की बैठक में भाग लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं