विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, हिंदुओं को अपनी जनसंख्या बढ़ाने की जरूरत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, हिंदुओं को अपनी जनसंख्या बढ़ाने की जरूरत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा
जब देश में रामभक्त ही नहीं होंगे तो राम मंदिर कैसे बनेगा
आठ राज्यों में हिन्दुओं की संख्या लगातार घट रही है
सहारनपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि जब हम अपने धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा और हिन्दुओं को देश में अपनी जनसंख्या को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए.

गिरिराज ने देवबंद क्षेत्र में हिन्दू जनसंसद को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘देश की जनता आज राम मंदिर की मांग करती है, लेकिन जब देश में रामभक्त ही नहीं होंगे तो राम मंदिर कैसे बनेगा.’ उन्होंने कहा, ‘देश के आठ राज्यों में हिन्दुओं की जनसंख्या निरन्तर घटती जा रही है. हिन्दुओं को अपनी जनसंख्या को बढ़ाने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा कि 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान में 22 प्रतिशत हिन्दू थे जो आज घटकर वहां मात्र एक प्रतिशत रह गये हैं. वहीं भारत में 90 प्रतिशत हिन्दू और 10 प्रतिशत मुस्लिम थे, लेकिन आज बढ़कर मुस्लिम आबादी 24 प्रतिशत हो गई है और हिन्दू घटकर मात्र 76 प्रतिशत रह गये हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरिराज सिंह, हिंदू आबादी, हिंदू, राम मंदिर, Giriraj Singh, Hindu Population, Hindus, Ram Temple