
दार्जिलिंग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने यह बात कही
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
समान नागरिक संहिता पर जारी बहस के बीच राष्ट्रपति ने ये बातें कही
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की बहुजातीय संस्कृति पर जोर दिया
राष्ट्रपति ने कहा हम अपनी विविधता पर गर्व करते हैं
राष्ट्रपति ने कहा, 'हम अपनी विविधता पर गर्व करते हैं। हम एक ही स्वरूप या एकरूपता लाने की कोशिश इसलिए नहीं करते क्योंकि हम जानते हैं कि यह हमारे सामाजिक प्रगति एवं विकास के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी होगा। विविधता में एकता ही हमारी ताकत है। हम अपने राष्ट्रीय बंधन में एकजुट हैं।'
प्रणब ने कहा कि भारत की विशालता इसकी विविधता में है। उन्होंने यहां नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य की 202वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के मुद्दे पर बहस चल रही है।
प्रणब ने कहा कि नेपाल के साथ भारत के बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, 'हम इस संबंध को और मजबूत करना चाहेंगे।' महान कवि भानुभक्त आचार्य का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपनी कविताएं तो नेपाली में लिखी, लेकिन उनका संदेश समूची मानवता के लिए है। उन्होंने कहा, 'उनकी अपील भौगोलिक सीमाओं और समय से परे है। नेपाली भाषा के इस अग्रणी कवि को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर पाकर वह खुश हैं।' इस कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी भी मौजूद थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रणब मुखर्जी, भारत की विविधता, भारतीय संस्कृति, समान नागरिक संहिता, Pranab Mukherjee, Diversity Of India, Indian Culture, Common Civil Code