विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

होमवर्क अधूरा रहने पर छात्राओं को पीटने वाली अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज

होमवर्क अधूरा रहने पर छात्राओं को पीटने वाली अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो
जींद: होम वर्क पूरा नहीं करने के लिए कक्षा सात की छात्राओं की छड़ी से पिटाई कर उन्हें मुर्गा बनाने के मामले में यहां के लिजवाना कला गांव में सरकारी विद्यालय की एक अध्यापिका पर मामला दर्ज किया गया है।

जुलाना पुलिस थाने के थानाध्यक्ष बलवान सिंह ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की है जब अध्यापिका ने छात्राओं की छड़ी से पिटाई की और उन्हें मुर्गा बनाया। इस दौरान कई छात्राएं बेहोश हो गईं। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं को जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें शाम को छुट्टी दे दी गई। पीड़ित छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर उस अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होम वर्क, जींद, छात्राओं का पिटाई, शिक्षिका पर मामला दर्ज, Jeend, Home Work, Beating Students, Case Ragistered, School Teacher
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com