विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

दिल्ली : दिनदहाड़े बदमाशों ने 12 साल के लड़के को गोली मारी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो बदमाशों ने एक 12 साल के बच्चे को गोली मार दी है। वह  गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती है। वारदात भोलेनाथ नगर के झारखंडी मंदिर के पास की है जिस वक्त बदमाशों ने गोली चलाई उस वक्त घर मे एक महिला और तीन बच्चे मौजूद थे। हथियारों से लैस इन बदमाशों का इरादा लूटपाट करना था।

बच्चे का नाम प्रेशांसू है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। घरवालों के मुताबिक दिन में करीब 12 बजे के आसपास दो बदमाश आए। उन्होंने बंदूक के बूते पर घरवालों को डराया-धमकाया और फिर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

घरवालों का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने घर में मौजूद सभी चारों लोगों को टारगेट किया लेकिन गोली बच्चे को लगी।

डॉक्टरों के मुताबिक गोली बच्चे के सिर पर लगी है इसलिए उसकी हालत नाजुक है। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता और पार्षद का कहना है कि घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और सरेआम लूटपाट और बच्चे को गोली मारना यह साबित करता है कि इलाके की कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है।

हकीकत जानने के लिए घरवालों से बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उन लोगों ने कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तीसरी बार महिला के हाथ में होगी दिल्ली की कमान, सुषमा स्वराज रही थीं 52 दिन तक मुख्यमंत्री
दिल्ली : दिनदहाड़े बदमाशों ने 12 साल के लड़के को गोली मारी
शिक्षा और करियर को लेकर 67 प्रतिशत छात्र मानसिक दबाव में, 85 फीसदी नहीं मांगते मदद : सर्वे
Next Article
शिक्षा और करियर को लेकर 67 प्रतिशत छात्र मानसिक दबाव में, 85 फीसदी नहीं मांगते मदद : सर्वे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com