
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोच्चि:
केरल के कम से कम 21 युवकों के गायब होने और उनके इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के संदेह के बाद पुलिस ने रविवार को एक फरार महिला के पति और मुंबई के एक व्यक्ति के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया। उसके परिवार वालों ने शिकायत की थी कि दोनों ने उसे ‘कट्टर’ बनाया है।
पुलिस ने कहा कि मामला शहर की मेरिन उर्फ मरियम के भाई की शिकायत पर उसके पति याहिया और मुंबई के कुरैशी के खिलाफ दर्ज किया गया है। मरियम को पश्चिम एशिया में लापता हुए करीब एक महीना हो गया है। युवकों के लापता होने का मामला पिछले हफ्ते सामने आने के बाद यह प्रकरण दर्ज हुआ है।
पालारिवत्तम थाने को दी अपनी शिकायत में भाई ने आरोप लगाया है कि पिछले साल नौकरी के बाबत मरीन मुंबई में थी तभी याहिया और कुरैशी ने उसे फंसाया और उसका इस्लाम में धर्मांतरण कराया और फिर उसे कट्टर बनाया। याहिया पलक्कड़ का एक ईसाई था जिसने इस्लाम धर्म अपना लिया था।
पुलिस ने कहा कि उसके भाई ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने कहा कि मामला शहर की मेरिन उर्फ मरियम के भाई की शिकायत पर उसके पति याहिया और मुंबई के कुरैशी के खिलाफ दर्ज किया गया है। मरियम को पश्चिम एशिया में लापता हुए करीब एक महीना हो गया है। युवकों के लापता होने का मामला पिछले हफ्ते सामने आने के बाद यह प्रकरण दर्ज हुआ है।
पालारिवत्तम थाने को दी अपनी शिकायत में भाई ने आरोप लगाया है कि पिछले साल नौकरी के बाबत मरीन मुंबई में थी तभी याहिया और कुरैशी ने उसे फंसाया और उसका इस्लाम में धर्मांतरण कराया और फिर उसे कट्टर बनाया। याहिया पलक्कड़ का एक ईसाई था जिसने इस्लाम धर्म अपना लिया था।
पुलिस ने कहा कि उसके भाई ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे आईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं