विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

झारखंड के लोगों का दो लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास

झारखंड के लोगों का दो लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास
झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की फाइल फोटो
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि सरकार राज्य के लोगों का गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दो लाख रुपये का और सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए पचास हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा करवायेगी। इस बीमा योजना में गरीबों का प्रीमियम सरकार देगी और सक्षम लोगों को यह सुविधा बहुत कम प्रीमियम पर उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने नागरिकों के सर्वांगीण कल्याण के लिए अग्रसर है और यह बीमा योजना उसी का एक हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राज्य में सात नर्सिंग कालेज भी खोले जायेंगे और आदिवासी और गरीब महिलाओं को नर्सिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 145 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि 72 हजार रुपये वार्षिक तक आय वाले बीपीएल परिवारों को डायलिसिस की मुफ्त सुविधा दी जायेगी और बहुत शीघ्र राज्य के छह जिलों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास, स्‍वास्‍थ्‍य बीमा, रांची, Jharkhand Chief Minister Raghubar Das, Health Insurance, Ranchi