विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

हैदराबाद में सांप्रदायिक झड़पों में दो लोगों की मौत

हैदराबाद:

पुराने शहर के किशनबाग इलाके में कथित तौर पर धार्मिक झंडा जलाए जाने के कारण सांप्रदायिक झड़प होने से आज दो लोग मारे गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी।

घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के अलावा सात लोग घायल हो गए, लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ है कि झड़पों के बाद या पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की जान गई।

पुलिस ने अशांत इलाके में एहतियाती आदेश लागू कर दिया है। आंध्रप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) वीएस के कौमुदी ने बताया, घटनाओं में कम से कम दो लोगों की जान गई। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का (यह जानने के लिए कि वे गोलीबारी में मारे गए या झड़पों में) इंतजार कर रहे हैं। कौमुदी ने बताया कि अशांत इलाके में सिटी पुलिस के साथ ही त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की तीन कंपनियों और आंध्र प्रदेश स्पेशल पुलिस की दो कंपनियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, हैदराबाद में झड़प, सांप्रदायिक झड़प, Hyderabad, Police Firing In Hyderabad, Violence In Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com