यह ख़बर 23 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दो बॉस चला रहे हैं देश को, पता नहीं उनमें वास्तविक कौन है : मोदी

खास बातें

  • एक तरह से वर्ष 2014 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में दो बॉस है और हम नहीं जानते कि इनमें वास्तविक कौन है।
पठानकोट:

एक तरह से वर्ष 2014 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में दो बॉस है और हम नहीं जानते कि इनमें वास्तविक कौन है। उनका इशारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर था।

इस माह के प्रारंभ में भाजपा की प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार से मुक्ति पाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश संप्रग को अब और सत्ता में बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पंजाब सीमा पर स्थित इस शहर में संकल्प रैली में कहा, ‘आपका भविष्य उसके हाथों में सुरक्षित नहीं है। हम अपने युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस संकल्प रैली का आयोजन जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 60वीं पुण्यतिथि के अवसर आयोजित की गई थी।