विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

दीवाली के मौके पर जुआ खेलते और शराब के साथ पकड़े गए नेता जी, हवालात पहुंचे

सिवान जिले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव को सीवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास शराब की बोतलें एवं नकदी भी बरामद हुई है.

दीवाली के मौके पर जुआ खेलते और शराब के साथ पकड़े गए नेता जी, हवालात पहुंचे
शराब के साथ पकड़े गए नेताजी
पटना: कुछ लोग दीवाली के दिन जुआ खेलते हैं. लेकिन दो नेताओं को दीवाली के दिन जुआ खेलना इतना महंगा पड़ा कि पूछो ही मत. बिहार के जहानाबाद में लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष को जुआ खेलते जहानाबाद की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं सिवान जिले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव को सीवान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास शराब की बोतलें एवं नकदी भी बरामद हुई है.

बिहार में है शराबबंदी, फिर पुलिस ने क्यों पिलाई शराब?

दरअसल, दीवाली के मौके पर जहानाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना-गया मुख्य सड़क पर सियाबाबू पेट्रोल पम्प के पास गैराज में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने गैराज में छापेमारी की जहां से लोजपा जिला अध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कुंदन सहित 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार की है. इनके पास से 7 हजार रुपये, दो बोतल शराब एवं ताश की पत्ती बरामद की है. पकड़े गए लोगों में मुखिया और गैराज संचालक शामिल है. 

ड्राई स्टेट गुजरात में बियर से भरी कार पलटी, सड़क पर मची ऐसी लूट, देखें तस्वीरें

वहीं दूसरी गिरफ्तारी सिवान में हुई है, जहां रालोसपा के प्रदेश महासचिव अनिल पटेल उर्फ़ बंटी को जुआ खेलते पकड़ा गया है. सिवान के महादेवा चौक से पुलिस ने इनके अलावा छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाख 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि अनिल पटेल रालोसपा के अरुण गुट के प्रदेश महासचिव हैं.
बहरहाल, दीवाली के दिन जुआ खेलने लोग अपनी आदत बनाते जा रहे हैं. अब यह नशा आम आदमी को लगे या नेता जी को पकड़े जाने पर हवालात में तो फजीहत होती ही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com