आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक वीडियो वॉर चल रहा है. हालांकि चर्चा तब शुरू हुई जब बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 500 करोड़ की मानहानि का नोटिस भिजवा दिया. जिस वीडियो से नाराज होकर बीजेपी ने केजरीवाल को 500 करोड़ के हर्जाने का नोटिस भिजवाया है. उस वीडियो में कैंपेन तो आम आदमी पार्टी का ही बज रहा है लेकिन वीडियो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्मों के इस्तेमाल किए गए हैं.
लेकिन इस वीडियो भरी जंग को समझने के लिए हमें थोड़ा सा पीछे जाना पड़ेगा. सबसे पहले 8 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक सीमेंट कंपनी के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए अरविंद केजरीवाल को 'केजरीवॉल' दिखाया गया. एक ऐसी दीवार जिस को तोड़ने की सब कोशिश कर रहे हैं चाहे वह कांग्रेस हो या बीजेपी लेकिन वह टूट नहीं रही.
KEJRIWALL pic.twitter.com/Jdp62d6ZHL
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2020
इसके बाद 9 जनवरी को बीजेपी ने इसी विज्ञापन को राष्ट्रवाद के तौर पर दिखाया. और दिखाया कि यह दीवार राष्ट्रवाद की दीवार है जिसको केजरीवाल और कन्हैया कुमार नाम के दो भाई तोड़ने में लगे हैं लेकिन वो टूट नहीं रही.
राष्ट्रवाद.. pic.twitter.com/hgklynYuT8
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 9, 2020
फिर 10 जनवरी को बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक निजी न्यूज चैनल के शो का नाम बदलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा गया.
‘PAAP' ki Adalat... pic.twitter.com/mpnbi417ay
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 10, 2020
इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने 11 जनवरी को अपने कैंपेन सॉन्ग के साथ मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्मों के वीडियो लगाए और दिखाया कि मनोज तिवारी भी इस गाने पर डांस कर रहे हैं. इससे नाराज होकर बीजेपी ने 500 करोड़ के मानहानि का नोटिस भिजवाया और चुनाव आयोग में शिकायत की.
#LageRahoKejriwal song is so good even sir @ManojTiwariMP is also dancing on it. pic.twitter.com/Ye3077PMK4
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2020
बीजेपी एक तरफ 500 करोड़ के हर्जाने की मांग कर रही थी और चुनाव आयोग में शिकायत कर रही थी वहीं दूसरी तरफ खुद बीजेपी ने अनिल कपूर की फिल्म नायक के एक सीन में मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल को दिखाया और उनको आप का खलनायक बताया.
'आप' का खलनायक.. pic.twitter.com/dO0YLHetYY
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 12, 2020
यानी वीडियो की शुरुआत तो आम आदमी पार्टी ने की लेकिन वीडियो के अंदर किसी नेता का नाम लेने या व्यक्तिगत हमले करने की शुरुआत बीजेपी की तरफ से की गई.
VIDEO: अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ाघर बना दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं