विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2021

प्रेम प्रसंग में ट्विटर यूजर ने मांगी पुलिस कमिश्‍नर से मदद तो मिला यह जवाब....

पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ‘लेट अस टॉक’ पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल ले रहे थे. इसी बीच, इस व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी.

प्रेम प्रसंग में ट्विटर यूजर ने मांगी पुलिस कमिश्‍नर से मदद तो मिला यह जवाब....
पुलिस आयुक्‍त ने महिला सुरक्षा और हेलमेट के उपयोग से संबंधित सवालों के भी जवाब दिए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लेट अस टॉक’ के तहत ले रहे थे लोगों के सवाल
व्‍यक्ति ने प्रेम संबंध को लेकर 'कुछ करने' का किया आग्रह
जवाब मिला-बिना उसकी सहमति के हम कोई मदद नहीं कर सकते
पुणे:

प्रेम संबंध के लिए एक व्यक्ति ने जब ट्विटर के जरिए पुणे के पुलिस आयुक्त (Pune Police Commissioner) से ‘कुछ करने' के अुनरोध किया, तब शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उसे समझाया कि ‘नहीं का मतलब नहीं' होता है. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ‘लेट अस टॉक' पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवाल ले रहे थे. इसी बीच, इस व्यक्ति ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी.

मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती, मुंबई पुलिस रोज कम से कम इतने लोगों से वसूलेगी जुर्माना

इस पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते. न ही आप उसकी इच्छा के खिलाफ कुछ करें. यदि किसी दिन वह वह राजी हो जाती है, तो हमारी शुभकामनाएं हैं. नहीं का मतलब नहीं होता है.'' अमिताभ गुप्‍ता ने इस दौरान महिला सुरक्षा, दो पहिया वाहन पर चलते हुए हेलमेट के इस्‍तेमाल और लोगों के साथ पुलिस के व्‍यवहार जैसे विषयों पर नागरिकों के सवालों के जवाब दिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: