विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2014

के. चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस सांसद कविता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

के. चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस सांसद कविता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
फाइल फोटो
हैदराबाद:

पुलिस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना पर कविता की कथित टिप्पणियों की वजह से यह मामला दर्ज किया गया।

दक्षिण क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर दो दिन पहले कविता के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए (देशद्रोह) और 505 (सार्वजनिक शरारत को प्रेरित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

एक स्थानीय अदालत ने एक शिकायत के आधार पर पिछले हफ्ते पुलिस को निर्देश दिया था कि मामले की जांच कर कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। कविता निजामाबाद से टीआरएस सांसद हैं।

पेशे से वकील और भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के नगर संयोजक के. करुणासागर ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने याचिका में आरोप लगाया था कि कविता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना पहले भारत के हिस्से नहीं थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय ली जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीआरएस, के. चंद्रशेखर राव, टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, के. कविता, देशद्रोह का मामला, कश्मीर मुद्दा, TRS, K. Kavitha, K. Chandrashekhar Rao, Sedition Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com