कोलकाता:
तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की यूपीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह सरकार अल्पमत में आ गई है। तृणमूल नेता मुकुल रॉय ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मनमोहन सिंह की सरकार अल्पमत में आ गई है। वे संसद में नंबरों के खेल का इस्तेमाल कर सत्ता में बने रह सकते हैं। लेकिन पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने और अब द्रमुक के समर्थन वापस लेने पर यह अल्पमत सरकार बन गई है।’
उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को सत्ता में एक पल भी बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’ मुकुल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह सरकार तुरंत इस्तीफा दे।’
साथ ही बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी ने हाल ही में श्रीलंका के मुद्दे पर केंद्र की यूपीए सरकार के साथ खड़े होने की बात कही थी।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मनमोहन सिंह की सरकार अल्पमत में आ गई है। वे संसद में नंबरों के खेल का इस्तेमाल कर सत्ता में बने रह सकते हैं। लेकिन पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने और अब द्रमुक के समर्थन वापस लेने पर यह अल्पमत सरकार बन गई है।’
उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को सत्ता में एक पल भी बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’ मुकुल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह सरकार तुरंत इस्तीफा दे।’
साथ ही बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी ने हाल ही में श्रीलंका के मुद्दे पर केंद्र की यूपीए सरकार के साथ खड़े होने की बात कही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, मनमोहन सिंह सरकार, अल्पमत में सरकार, मुकुल रॉय, Trinamool Congress, Mamata Bannerjee, Manmohan Singh Government, Mukul Roy