इन 5 राज्यों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा, मृतकों की संख्या भी चिंताजनक

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए उनमें महाराष्ट्र में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखने को मिले.

इन 5 राज्यों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा, मृतकों की संख्या भी चिंताजनक

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है

नई दिल्ली:

कोरोना का प्रकोप पूरे देश पर है लेकिन कुछ राज्यों से इनके मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए उनमें महाराष्ट्र में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखने को मिले. राज्यवार तरीके से कोरोना मामलों को देखें तो पिछले पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 6364, तमिलनाडु में 4329, दिल्ली में 2520, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पूरे देश में इस दौरान 22,771 नए मामले सामने आए हैं. अब अगर इन पांच राज्यों के मामले जोड़ ले तो इनकी संख्या 16779 हो जाती है. यानि अन्य राज्यों से कुल मामले 5972 हैं. इन आंकड़ों को देखने के बाद राज्यों की गंभीर स्थिति को समझा जा सकता है. 

वहीं बात करें मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 64, दिल्ली में 59, कर्नाटक में 21, गुजरात में 18 और पश्चिम बंगाल में 18 लोगों की मौत हुई है. जबकि पूरे देश में इस दौरान 442 लोगों की मौत हुई है. अगर पांच राज्यों के मृतकों की संख्या को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 360 पर पहुंच जाती है. यानी कि अन्य राज्यों में 82 लोगों की मौत हुई है.  

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315  पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है जोकि बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: क्या 15 अगस्त तक वाकई भारत कोरोना की वैक्सीन लॉन्च करने की स्थिति में होगा?