विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2021

"6 साल की मेहनत रंग लाई", नोएडा के डीएम सुहास की पत्नी बोलीं, PM मोदी औऱ CM योगी ने भी दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) में नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज (Noida Dm Suhas L Yathiraj) ने रजत पदक अपने नाम किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है.

"6 साल की मेहनत रंग लाई", नोएडा के डीएम सुहास की पत्नी बोलीं, PM मोदी औऱ CM योगी ने भी दी बधाई
सुहास की पत्नी ने कहा कि मुझे उन पर गर्व है यह छह सालों की मेहनत है.
नई दिल्ली:

टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) में नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज (Noida Dm Suhas L Yathiraj) ने बैडमिंटन की मेंस फाइनल प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया है. सुहास फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के लुकास माजुर से हार गए. रजत पदक जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. देश की नामचीन हस्तियां उन्हें बधाइयां दे रही हैं और उनके प्रयास को सराह रही हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है. इस मौके पर उनकी पत्नी रितु सुहास ने भी एक ट्वीट किया है. 

ऐसे में उनकी पत्नी रितु सुहास ने ट्वीट किया, 'यह बहुत ही अच्छी तरह खेला गया मैच था. मुझे उन पर गर्व है. यह पिछले छह सालों की कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुहास यतिराज के सिल्वर मेडल जीतने पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'सेवा और खेल का अद्भुत संगम! @dmgbnagar सुहास यतिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत पूरे देश की कल्पना पर अधिकार कर लिया है. बैडमिंटन पर रजत पदक जीतने पर बधाई. उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सुहास को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जनता के सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खेल को आगे बढ़ाने में आपका समर्पण असाधारण है. 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं. पहले भी कई मौकों पर उन्होंने मेडल जीते थे. प्रशासनिक कर्तव्यों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के साथ वह पैरालिंपिक में सफल रहे हैं."

- - ये भी पढ़ें - -
* "खुशी और मायूसी एक साथ", नोएडा के DM टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद NDTV से बोले
* टोक्यो पैरालंपिक्स : नोएडा डीएम सुहास एल यतिराज ने बैडमिंटन फाइनल में सिल्वर मेडल जीता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com