विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2021

TMC नेता सुजाता मंडल ने दलितों को लेकर दिया विवादित बयान, BJP ने कुछ यूं किया पलटवार

Bengal Assembly Polls: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी और TMC की नेता सुजाता मंडल की बंगाल के दलितों को लेकर टिप्पणी विवादों के घेरे में आ गई है.

TMC नेता सुजाता मंडल ने दलितों को लेकर दिया विवादित बयान, BJP ने कुछ यूं किया पलटवार
West Bengal Election 2021: सुजाता मंडल का बयान सुर्खियों में आ गया है
नई दिल्ली:

Bengal Assembly Polls: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी और TMC की नेता सुजाता मंडल की बंगाल के दलितों को लेकर टिप्पणी विवादों के घेरे में आ गई है. एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान  मंडल, दलितों को 'स्वभाव से भिखारी' बताती हुई नजर आ रही हैं. बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जहां सुजाता यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि ममता बनर्जी ने दलित वर्ग के लिए खासा काम किया है लेकिन फिर भी यह लोग बीजेपी के खेमे की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि यह स्वभाव से ही भिखारी होते हैं. इस वीडियो के साथ बीजेपी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि क्या बंगाल के लोग टीएमसी को सत्ता से बेदखल करके जवाब देंगे. 

बीजेपी बंगाल ने इस ट्वीट में दलित समाज के राजबंशी, मातु, नमसुद्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोग इससे बेहतर डिजर्व करते हैं. बताते चलें कि सुजाता मंडल बीजेपी सांसद की पत्नी हैं और हाल ही उन्होंने टीएमसी का दामन थामा है. सुजाता ने यह दावा करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का दामन थाम लिया था कि BJP में विश्वासपात्र नेताओं की जगह भ्रष्ट नेताओं को ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा है. पत्नी के TMC में शामिल होने के बाद सौमित्र ने आनन-फानन में अपनी 10 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान किया था. 

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण के दौरान सुजाता पर हमला भी हुआ था. सुजाता पर आरामबाग में हमला करने के मामले में पुलिस ने TMC के तीन और BJP के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. हमले का एक वीडियो सामने आया था जहां कि तृणमूल नेता का कुछ लोग पीछा कर रहे हैं जिनके हाथों में लाठी एवं लोहे की छड़े हैं और इसके बाद सिर पर लाठी से हमला भी किया जाता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com