विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2020

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पूर्व मुख्य पुजारी का कथित रूप से COVID-19 से हुआ निधन

तिरुपति लगभग एक कन्टेनमेंट ज़ोन में तब्दील हो गया है, और संदेह है कि वायरस आसपास के इलाके में भी फैल चुका है.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पूर्व मुख्य पुजारी का कथित रूप से COVID-19 से हुआ निधन
श्रीनिवासमूर्ति दीक्षितुलु ने मंदिर को तीन दशक से भी अधिक समय तक सेवाएं दीं.
नई दिल्ली:

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (TTD) के पूर्व मुख्य पुजारी श्रीनिवासमूर्ति दीक्षितुलु का सोमवार सुबह कथित रूप से COVID-19 से उपजी जटिलताओं के चलते निधन हो गया है. श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के पूर्व वरिष्ठ अर्चक उन 21 अर्चकों में शामिल थे, जो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. मंदिर के कुल 158 स्टाफ तथा कर्मी COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए थे.

73-वर्षीय श्रीनिवासमूर्ति दीक्षितुलु ने मंदिर को तीन दशक से भी अधिक समय तक सेवाएं दीं. TTD के अध्यक्ष ने इससे पहले संकेत दिए थे कि उनके मंदिर में दुनियाभर में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु आते हैं, और सार्वजनिक दर्शनों के लिए मंदिर को बंद कर देने की उनकी कोई योजना नहीं है.

वाई.वी. सुब्बा रेड्डी ने बताया कि पॉज़िटिव पाए गए आधे लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, और यह भी बताया कि उनमें से एक को क्रिटिकल केयर वार्ड में रखा गया था.

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि मंदिर की ओर से सरकार को सार्वजनिक दर्शन के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लागू करने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी मंज़ूरी का इंतज़ार है. मंदिर प्रशासन ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि पुजारियों को संक्रमण आने वाले श्रद्धालुओं से नहीं हुआ, और सोशल डिसटैंसिंग के नियमों का पर्याप्त रूप से पालन किया गया.

बहरहाल, तिरुपति लगभग एक कन्टेनमेंट ज़ोन में तब्दील हो गया है, और संदेह है कि वायरस आसपास के इलाके में भी फैल चुका है. YSRCP सरकार द्वारा ऑनरेरी मुख्य पुजारी नियुक्त किए गए रमणा दीक्षितुलु ने स्वास्थ्य खतरों का हवाला देते हुए जनता के लिए मंदिर को बंद किए जाने की मांग की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: