नई दिल्ली/लखनऊ:
महबूबनगर जिले के उत्कूर मंडल के आवूसलोनीपल्ली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय एक लड़की और दो महिलाओं की मौत हो गई और अन्य 12 महिलाएं घायल हो गईं।
पुलिस के अनुसार, जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस समय करीब 20 महिलाएं कपास के खेत में काम कर रही थीं।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय पर्वथम्मा, 20 वर्षीय मनेम्मा और 14 वर्षीय शांथम्मा के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस समय करीब 20 महिलाएं कपास के खेत में काम कर रही थीं।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय पर्वथम्मा, 20 वर्षीय मनेम्मा और 14 वर्षीय शांथम्मा के रूप में की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं