विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

अशोक खेमका को धमकी देनेवाला गिरफ़्तार

नई दिल्ली: हरियाणा के आईएएस अधिकारी खेमका को धमकी देने वाला शख़्स गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम उम्मेद सिंह है और वह हाउसिंग बोर्ड का कमर्चारी था। खेमका ने उम्मेद को नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद उसने खेमका को नतीजे भुगतने की धमकी दी थी।

हाल ही में बेहद ईमानदार माने जाने वाले खेमका तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच हुई कुछ डील्स की जांच के आदेश दिए थे।

दूसरी ओर, हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने एनडीटीवी से बातचीत में साफ कर दिया है कि भले उन्हें धमकियां मिल रही हों, लेकिन वह सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग नहीं करेंगे और अपना काम करते रहेंगे। दरअसल, खेमका के ऑफिस के एक कर्मचारी ने पंचकुला के सेक्टर-5 थाने में फोन पर धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।

कर्मचारी के मुताबिक, उनके ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर किसी व्यक्ति ने फोन कर उन्हें धमकी। दरअसल, खेमका इससे पहले चकबंदी विभाग में थे, लेकिन रॉबर्ट वाड्रा की जमीन की जांच के आदेश दिए जाने के बाद उनका तबादला कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ashok Khemka, Threat Call For Khemka, अशोक खेमका, खेमका को धमकीभरे फोन, Robert Vadra, रॉबर्ट वाड्रा