
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
हैदराबाद:
वेंकैया नायडू ने कहा वह पिछले कई दशकों से भाजपा के साथ जुड़े रहे तथा पार्टी में कई अहम पदों पर भी रहे लेकिन सिर्फ इस विचार ने ही उनकी आंखों में आंसू ला दिए कि अगर वह उप राष्ट्रपति बन जाएंगे तो पार्टी दफ्तर नहीं जा पाएंगे.
राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 68 वर्षीय नायडू ने पिछले महीने अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद ही भाजपा छोड़ दी थी. उन्होंने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि जब वह इस उच्च पद पर आसीन हो जायेंगे तो लोगों से मुक्त रूप से मिलजुल नहीं पायेंगे तो उन्हें 'कुछ दर्द' महसूस हुआ. उप राष्ट्रपति के पद को पार्टी संबंधों से ऊपर माना जाता है और इस पर रहने वाले को कुछ तय प्रोटोकॉल का पालन भी करना होता है.
इससे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए एक संदेश में कहा कि पार्टी 'मां' की तरह होती है और उन्हें उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'भाजपा में बिताए दिनों को मधुरता से याद कर रहा हूं. पार्टी मां की तरह होती है और हमें अपनी मां को कभी नहीं भूलना चाहिए.'
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को चेताया, कहा - 1971 की जंग को मत भूलो
VIDEO : पाकिस्तान को दी नसीहत
उन्होंने कहा, "यह (लोगों से मिलना) मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. मेरे दोस्तों ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में ऐसा मौका वहां नहीं होगा. क्योंकि वहां कुछ सीमायें होंगी और उप राष्ट्रपति के कुछ प्रोटोकॉल होते हैं. जब मैंने यह सुना तो मुझे कुछ दर्द हुआ."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 68 वर्षीय नायडू ने पिछले महीने अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद ही भाजपा छोड़ दी थी. उन्होंने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि जब वह इस उच्च पद पर आसीन हो जायेंगे तो लोगों से मुक्त रूप से मिलजुल नहीं पायेंगे तो उन्हें 'कुछ दर्द' महसूस हुआ. उप राष्ट्रपति के पद को पार्टी संबंधों से ऊपर माना जाता है और इस पर रहने वाले को कुछ तय प्रोटोकॉल का पालन भी करना होता है.
इससे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए एक संदेश में कहा कि पार्टी 'मां' की तरह होती है और उन्हें उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'भाजपा में बिताए दिनों को मधुरता से याद कर रहा हूं. पार्टी मां की तरह होती है और हमें अपनी मां को कभी नहीं भूलना चाहिए.'
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को चेताया, कहा - 1971 की जंग को मत भूलो
VIDEO : पाकिस्तान को दी नसीहत
उन्होंने कहा, "यह (लोगों से मिलना) मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. मेरे दोस्तों ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में ऐसा मौका वहां नहीं होगा. क्योंकि वहां कुछ सीमायें होंगी और उप राष्ट्रपति के कुछ प्रोटोकॉल होते हैं. जब मैंने यह सुना तो मुझे कुछ दर्द हुआ."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं