विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2019

दिल्ली की ये सड़क होगी 'सिग्नल मुक्त', रिकॉर्ड 112 दिन के भीतर ही बना डाला

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर मानेकशॉ सेंटर के नजदीक परेड रोड जंक्शन पर तीन लेन के अंडरपास का उद्घाटन किया.

दिल्ली की ये सड़क होगी 'सिग्नल मुक्त', रिकॉर्ड 112 दिन के भीतर ही बना डाला
दिल्ली की सड़क की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर मानेकशॉ सेंटर के नजदीक परेड रोड जंक्शन पर तीन लेन के अंडरपास का उद्घाटन किया. इस अंडरपास को यातायात के लिए खोल देने के साथ ही हवाई अड्डे से धौला कुआं तक यातायात ‘सिग्नल मुक्त' हो जाएगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस अंडरपास का निर्माण कार्य 112 दिन की रिकॉर्ड अवधि में पूरा कर लिया गया है. यह अंडरपास धौला कुआं इंटरचेंज से आईजीआई एयरपोर्ट तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सिग्नल मुक्त कॉरिडोर विकसित करने की परियोजना का हिस्सा है.

कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को होगा फ्लोर टेस्ट, विधायकों को मनाने में जुटे CM कुमारस्वामी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का ध्यान विभिन्न वैकल्पिक पर्यावरण अनुकूल ईंधन पर है. इसमें इथेनॉल और बायोडीजल शामिल हैं. वह यहां टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा देश की पहली इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल पेश करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण में कमी लाने और कच्चे तेल के आयात को घटाने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी जोर दे रही है. अभी कच्चे तेल के आयात पर हम सालाना सात लाख करोड़ रुपये का व्यय करते हैं.

गडकरी ने कहा कि हम पहले से कच्चे तेल के आयात पर सात लाख करोड़ रुपये का व्यय कर रहे हैं. साथ ही साथ यह वायु प्रदूषण की समस्या को भी पैदा करता है. यह बड़ा संकट है और अब इस महत्वपूर्ण मुद्दे के समाधान का समय आ गया है. बयान में कहा गया है कि कॉरिडोर में अक्‍सर जाम लगने से धौला कुंआ इंटरचेंज तथा हवाईअड्डे के बीच तीन किलोमीटर की दूरी पार करने में 10-30 मिनट का समय लगता है.

ISRO जुलाई में ही लॉन्च करेगा चंद्रयान-2, तकनीकी खामी की वजह से आज टाल दी गई थी लॉन्चिंग- सूत्र

इस समस्‍या से निपटने के लिए एनएचएआई ने 270 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से धौला कुंआ इंटरचेंज से हवाईअड्डे तक सिग्‍नल मुक्‍त कॉरिडोर विकसित करने का काम शुरू किया है. परियोजना में धौलाकुंआ-आईजीआई कॉरिडोर को 6 लेन से चौड़ा करके 8 लेन का करना और जनकपुरी रोड से तीन लेन के फ्लाईओवर को एनएच-8 से जोड़ना इसमें शामिल है. परेड रोड जंक्‍शन पर 3 लेन के वाहन अंडरपास का आज उद्घाटन किया गया.

इस परियोजना पर मार्च, 2018 में कार्य शुरू हुआ और 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. सिग्‍नल मुक्‍त कॉरिडोर की दिशा में धौला कुंआ मेट्रो स्‍टेशन के निकट धौला कुंआ जंक्‍शन पर फ्लाईओवर 136 कार्य दिवसों के रिकार्ड समय में पूरा हुआ और इसे 2 मार्च, 2019 को यातायात के लिए खोला गया. यह परियोजना उन 9 अन्य परियोजनाओं के अतिरिक्त है, जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जाम की स्थिति दूर करने के लिए लागू किया जा रहा है.

(इनपुट भाषा से)

Video: लोकसभा में पेश हुआ मोटर व्हिकल एक्ट से जुड़ा संशोधन बिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: