विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2021

कोरोना का टीका लेने वालों की तादाद 1.6 करोड़ के करीब हुई, कोविशील्ड लेने वाले ज्यादा

अभी तक 1 करोड़ 16 लाख 38 हजार 685 लोगों को कोविशील्ड (Covishield)लगी है, जबकि कोवैक्सिन  (Covaxin)लगवाने वालों की संख्या 13 लाख 25 हजार 142 है. बहुत सारे लोग टीके की दूसरी खुराक ले चुके है. 

कोरोना का टीका लेने वालों की तादाद 1.6 करोड़ के करीब हुई, कोविशील्ड लेने वाले ज्यादा
Corona Vaccination
नई दिल्ली:

देश में अब तक 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 555 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. अभी तक 1 करोड़ 16 लाख 38 हजार 685 लोगों को कोविशील्ड (Covishield)लगी है, जबकि कोवैक्सिन  (Covaxin)लगवाने वालों की संख्या 13 लाख 25 हजार 142 है. बहुत सारे लोग टीके की दूसरी खुराक ले चुके है. 

महाराष्ट्र में 11.29 लाख लोग कोविशील्ड ले चुके हैं, जबकि कोवैक्सिन का आंकड़ा 17,224 है. केरल में 5.29 लाख लोग कोविशील्ड और 63,294 लोग कोवैक्सीन ले चुके हैं. कर्नाटक में कोविशील्ड टीकाकरण कराने वाले 6.33 लाख और 6483 ने कोवैक्सिन ली है. तमिलनाडु में 3.69 लाख ने कोविशील्ड और 7386 ने कोवैक्सिन ली है.

गुजरात में कोविशील्ड पाने वाले 8.65 लाख और कोवैक्सिन लेने वाले 222581 हैं. पंजाब में 1.79 लाख ने कोविशील्ड और1599 को कोवैक्सिन ली है. छत्तीसगढ़ में 4.30 लाख ने कोविशील्ड ली है, जबकि किसी को भी कोवैक्सिन नहीं दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com