विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

शहीद सिपाही सुदीश कुमार को राजौरी में दी गई अंतिम विदाई

शहीद सिपाही सुदीश कुमार को राजौरी में दी गई अंतिम विदाई
शहीद सिपाही सुधीश कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: शहीद हुए सेना के सिपाही सुदीश कुमार को राजौरी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. लाइन ऑफ कंट्रोल पर सरहद की हिफाजत करते हुए बहादुर जवान सुदीश कुमार शहीद हुए.
 

राजौरी में सेना की 25 डिवीजन में शाम को 16 वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके शर्मा की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. अंतिम संस्कार के लिए शहीद जवान का शव पैतृक गांव ले जाया गया.   
 

24 साल के सिपाही सुदीश कुमार उत्तरप्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे. सेना के इस जांबाज सिपाही के परिवार में बुजर्ग माता-पिता, पत्नी और चार महीने की बच्ची है. सुदीश 2013 में सेना में भर्ती हुए थे. वे अपने गांव के पहले आदमी थे जो सेना में भर्ती हुए. उन्होंने अपनी जिदंगी देश के लिए कुर्बान कर दी. उनका यह बलिदान आने वाले पीढ़ियों को प्रेरणा देगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहीद सुधीश कुमार, एलओसी, राजौरी, अंतिम विदाई, Martyr Sudhish Kumar, LoC, Rajouri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com