विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

जहाज में दौरा पड़ने के बाद यूक्रेन के क्रू सदस्य को बचाया गया

सिंगापुर से आ रहा यह व्यापारी जहाज मैंगलुरू होकर सिक्का जा रहा था. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मरीज का इलाज किया जा रहा है और अभी उसकी स्थिति स्थिर है.

जहाज में दौरा पड़ने के बाद यूक्रेन के क्रू सदस्य को बचाया गया
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जहाज के मास्टर से छह मई को रात आठ बजे ईमेल के जरिए संकट का संदेश मिला था
इसके बाद व्यक्ति को चिकित्सा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई
मरीज का इलाज किया जा रहा है और अभी उसकी स्थिति स्थिर है
मैंगलुरू: समुद्र में एक जहाज में सवार यूक्रेन के 40 वर्षीय कू सदस्य को दौरा पड़ने के बाद यहां न्यू मैंगलोर पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने बचा लिया.अधिकारियों को ‘एमटी फ्लैगशिप ऑर्चिड’ जहाज के मास्टर से छह मई को रात आठ बजे ईमेल के जरिए संकट का संदेश मिला जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई.

संदेश में लिखा था, ' आपात चिकित्सा, मदद की जररत है '.  इसके बाद व्यक्ति को चिकित्सा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई. एनएमपीटी के अनुसार, सर्गी नल्यावायको को दौरा पड़ा और उसके शरीर के बाएं हिस्से को लकवा मार गया.

मरीज को रविवार सुबह 12 बजकर 35 मिनट पर सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया और एजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मास्टर ने अधिकारियों को यह भी बताया था, कि जहाज मध्यरात्रि के बाद मैंगलुरू बंदरगाह की सीमा में पहुंच जाएगा. सिंगापुर से आ रहा यह व्यापारी जहाज मैंगलुरू होकर सिक्का जा रहा था. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मरीज का इलाज किया जा रहा है और अभी उसकी स्थिति स्थिर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com