विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

एलओसी पर सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल किया, एक जवान शहीद

एलओसी पर सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल किया, एक जवान शहीद
जवान रमेशचंद्र यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के पास लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया। घुसपैठ रोकने के लिए हुई मुठभेड़ में सेना का एक सिपाही शहीद हो गया।

सेना को शुक्रवार की सुबह खबर मिली कि आतंकवादियों का एक ग्रुप घुसपैठ की कोशिश करने वाला है। पता चलते ही सेना ने एलओसी पर अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी। आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सिपाही रमेशचन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक एलओसी पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलओसी, घुसपैठ नाकाम, जवान शहीद, सेना, LoC, Infiltration Fail, Soldier Martyr, Army