यह ख़बर 12 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एथलीट पिंकी प्रमाणिक महिला नहीं, पुरुष है : मेडिकल रिपोर्ट

खास बातें

  • भारत के लिए खेलों में कई पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक की मेडिकल जांच रिपोर्ट आ गई है। इस जांच रिपोर्ट में पिंकी को एक पुरुष बताया गया है।
नई दिल्ली:

भारत के लिए खेलों में कई पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक की मेडिकल जांच रिपोर्ट आ गई है। इस जांच रिपोर्ट में पिंकी को एक पुरुष बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि पिंकी सहवास करने योग्य है।

कोर्ट में सोमवार को पेशी के दौरान पुलिस ने कहा कि मेडिकल जांच में पिंकी को डॉक्टरों की टीम ने पुरुष पाया है। गौरतलब है कि पिंकी की गर्लफ्रेंड अनामिका ने उन पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था और कहा था वह पुरुष है। इसी के बाद यह पूरा मामला प्रकाश में आया और इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। इसी के चलते पिंकी को गिरफ्तार भी किया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि पिंकी ने 2006 एशियन खेलों के चार गुणा चार सौ मीटर की रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही इसी वर्ष मेलबर्न में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी पिंकी ने स्वर्ण पदक जीता था।