बलात्कार के मामले में आरोपी एशिया खेल की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक ने पुलिस पर उत्पीड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
बलात्कार के मामले में आरोपी एशिया खेल की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक ने पुलिस पर उत्पीड़ित करने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
पिंकी ने पत्रकारों से कहा, मैं चाहूंगी कि मुख्यमंत्री मेरे उत्पीड़न के खिलाफ बोलें और खेल मंत्री मदन मित्रा एवं पश्चिम बंगाल सरकार का सहयोग चाहती हूं। जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस की ओर से दाखिल आरोपपत्र में पुरुष के रूप में चिन्हित पिंकी ने कहा, मेरे संकट के दिनों में अनेक लोगों ने मुझे मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन अब मेरे इर्द-गिर्द कोई नहीं है। यह स्तब्धकारी है।
वर्ष 2006 के दोहा एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीते वाली पिंकी ने अपना आरोप दोहराया कि पुलिस उसे तंग कर रही है और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसा रही है। उन्होंने कहा, मैंने देश को इतना कुछ दिया और खेल जगत समेत अनेक लोगों ने मुझे मदद का वादा किया, लेकिन मुझे खेद है कि कोई आगे नहीं आ रहे। 26 वर्षीय पिंकी पर उसकी लिव-इन पार्टनर अनामिका आचार्य ने बलात्कार का आरोप लगाया है।
पिंकी ने पत्रकारों से कहा, मैं चाहूंगी कि मुख्यमंत्री मेरे उत्पीड़न के खिलाफ बोलें और खेल मंत्री मदन मित्रा एवं पश्चिम बंगाल सरकार का सहयोग चाहती हूं। जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस की ओर से दाखिल आरोपपत्र में पुरुष के रूप में चिन्हित पिंकी ने कहा, मेरे संकट के दिनों में अनेक लोगों ने मुझे मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन अब मेरे इर्द-गिर्द कोई नहीं है। यह स्तब्धकारी है।
वर्ष 2006 के दोहा एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीते वाली पिंकी ने अपना आरोप दोहराया कि पुलिस उसे तंग कर रही है और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसा रही है। उन्होंने कहा, मैंने देश को इतना कुछ दिया और खेल जगत समेत अनेक लोगों ने मुझे मदद का वादा किया, लेकिन मुझे खेद है कि कोई आगे नहीं आ रहे। 26 वर्षीय पिंकी पर उसकी लिव-इन पार्टनर अनामिका आचार्य ने बलात्कार का आरोप लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं