विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2021

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों को मारी गोली, अब तक 11 नागरिकों की हत्या

जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की हत्‍या किए जाने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही. रविवार को एक बार फिर दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम में वनपोह इलके में आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो बाहरी मजदूरों की मौत हो गई.

कश्मीर में आतंकी बना रहे हैं आम आदमियों को निशाना, अब तक 11 की मौत

श्रीनगर:

जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन गैर कश्मीरियों पर हमले करते हुए दो बिहार के निवासियों को मार डाला है. तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. आतंकियों ने शनिवार को भी एक बिहार और एक यूपी के निवासी को मार डाला था. आतंकियों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में वनपोह में बिहार के मजदूरों पर घर मे घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इनमें से दो की मौत मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है. मारे गए दो बिहार के लोगो की पहचान राजा ऋषिदेव और जोगिन्द्र ऋषिदेव के तौर पर की गई है. वहीं घायल आदमी की पहचान चुनचुन ऋषिदेव के तौर पर हुई है.

आतंकियों के गोलाबारी की खबर मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए. हमलावर आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ा है. शनिवार को भी आतंकियों ने बिहार के अरबिंद कुमार और एक यूपी के सगीर अहमद की हत्या कर दी थी. दो दिनों में चार गैर कश्मीरियों की हत्या के बाद कश्मीर में काम के लिए आने वाले मजदूरों में अब अपने घरों को लौटने की भगदड़ मची हुई है. सब डरे हुए हैं. सहमे हुए हैं कि पता नहीं आगे क्या होगा. खासकर टारगेट किलिंग से कश्मीर में बाहरी लोग घबराये हुए हैं. आम लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है.

इस महीने घाटी में अब तक 11 बाहरी लोग आतंकियों का शिकार हो चुके हैं. एक दिन पहले भी बिहार निवासी गोलगप्‍पा विक्रेता और उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक कार्पेंटर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी.

गोलगप्‍पा विक्रेता अरबिंद कुमार साह को श्रीनगर में पॉइंट-ब्लैंक रेंज में गोली मार दी गई थी. पुलिस ने कहा कि कारपेंटर सगीर अहमद की पुलवामा में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com