विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

नक्सलियों का आतंक : छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त की तैयारियों पर तीन लोगों की हत्या

नक्सलियों का आतंक : छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त की तैयारियों पर तीन लोगों की हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
रायपुर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह नक्सलियों ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने और स्वतंत्रता दिवस मनाने की सजा देते हुए सरपंच सुखदेव नेगी, उपसरपंच आशाराम मोडियामी की धारदार हथियार से बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी, वहीं एक पंच किरसूराम पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर अवस्था में किरसूराम को मेकाज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के अलग-अगल दलों ने गुरुवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के तीन गांव गुड़साकल, भटपाल एवं चीकागांव में धावा बोल दिया। नक्सली गुड़साकल के सरपंच सुखदेव नेगी, भटपाल के उपसरपंच आशाराम मोडियामी को उनके निवास से अगवा कर जंगल की ओर ले गए। लगभग एक घंटे बाद दोनों का शव गांव के बाहर सड़क पर पड़ा मिला।

इधर, नक्सलियों के एक दल ने चीकागांव के पंच किरसूराम के मकान को घेरकर, उसे बाहर निकाला और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार किया। मौत से संघर्ष कर रहे किरसूराम को भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर उपचार के लिए लाया गया है।

सूत्रों के अनुसार तीनों ही जनप्रतिनिधियों ने नक्सली फरमानों की नाफरमानी कर चुनाव लड़कर विजय हासिल की थी, तभी से वे नक्सलियों की हिटलिस्ट में थे। इधर स्वतंत्रता दिवस को लेकर तीनों जनप्रतिनिधियों ने गांव में व्यापक स्तर पर तैयारियां करते हुए सजावट शुरू कर दी थी। इन सब बातों से नक्सली खफा थे और गुरुवार को मौका देखकर उन पर हमला कर दिया।

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के चौतरफा दबाव से घबराए एवं पुलिस से लोहा नहीं ले पा रहे नक्सली अब निहत्थे व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों की कायराना हत्याएं कर रहे हैं।

दरअसल, वर्तमान समय में नक्सलियों के खिलाफ बस्तर का जनमानस उठ खड़ा हुआ है और अनेक स्थानों पर तीव्र विरोध के स्वर मुखरित होने लगे हैं, इसीलिए जनआवाज को कुचलने नक्सली निर्दोष एवं निरपराधों का खून बहा रहे हैं, जो उनके खिसकते जनाधार का परिचायक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com