विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश करने वाले आतंकी संगठन ने भारत में 'घुसपैठ' की : तुर्की के मंत्री

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश करने वाले आतंकी संगठन ने भारत में 'घुसपैठ' की : तुर्की के मंत्री
तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए वहां की सरकार ने फेटो को जिम्मेदार ठहराया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'गोपनीय अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है फेटो'
'संगठनों, स्कूलों के जरिये इसने भारत में घुसपैठ की'
'भारत तुर्की की चिंताओं को लेकर संवेदनशील'
नई दिल्ली: तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद काउसोगलू ने कहा है कि 'फतहुल्ला टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन' (फेटो) ने भारत में 'घुसपैठ' कर ली है. पिछले महीने तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए वहां की सरकार ने फेटो को जिम्मेदार ठहराया है.

काउसोगलू ने इस बात पर जोर दिया कि फेटो 'गोपनीय अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क' है, जो पूरी दुनिया में मौजूद है. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि फेटो ने संगठनों और स्कूलों के माध्यम से भारत में घुसपैठ कर ली है.' विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करने के बाद पीटीआई को दिए साक्षात्कार में काउसोगलू ने कहा, 'मैंने पहले इस मुद्दे को अपनी भारतीय समकक्ष के साथ उठाया है.'

उन्होंने कहा, 'उन सभी देशों में जहां फेटो की मौजूदगी है, उनसे हम कहते हैं कि वे अपने क्षेत्र से इनको हटाने के लिए तत्काल कदम उठाएं.' तुर्की के विदेश मंत्री के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत तुर्की की चिंताओं को लेकर संवेदनशील है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां फेटो से जुड़े उन संगठनों को बंद करने की अंकारा की मांग पर विचार कर रही हैं, जो गैरकानूनी गतिविधियां चला रहे हैं.

भारत और तुर्की के लिए सभी तरह के आतंकवाद से खतरा होने पर जोर देते हुए काउसोगलू ने कहा, 'इन खतरों को लेकर सूचना के आदान-प्रदान और आतंकवाद के खिलाफ द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग और एकजुटता महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा, 'इसी पर तुर्की और भारत दोनों ध्यान दे रहे हैं.'

पिछले महीने तुर्की में तख्तापलट के विफल प्रयास का उल्लेख करते हुए काउसोगलू ने कहा कि तुर्की सेना के भीतर एक धड़ा फेटो की अगुवाई में 15 जुलाई को तख्तापलट करने की कोशिश की, ताकि लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंका जा सके. काउसोगलू ने कहा, 'हमारी लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को मेरी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज की ओर से जो त्वरित समर्थन मिला, हम उसकी सराहना करते हैं.' तुर्की में तख्तापलट के नाकाम प्रयास में 240 से अधिक लोग मारे गए थे और 1,500 से अधिक घायल हो गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की तख्तापलट, फेटो, आतंकी संगठन, आतंकी घुसपैठ, सुषमा स्वराज, विकास स्वरूप, Turkey Coup, Fethullah Gulen Terrorist Organisation, Tayyip Erdogan, Mevlut Cavusoglu, Sushma Swaraj