यह ख़बर 01 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आतंकियों ने जवानों पर हथगोला फेंक हमला किया

खास बातें

  • पुलिस ने बताया कि हालांकि यह हथगोला लक्ष्य से कुछ दूरी पर गिरा और सड़क के किनारे फट गया। उन्होंने बताया कि हथगोले से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
श्रीनगर:

श्रीनगर के चन्नापोरा इलाके में बुधवार को आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हथगोला फेंककर हमला किया। यह हमला उस समय किया गया जब जवान महत्वपूर्ण पुल की रखवाली के लिए गश्त कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पहरे में तैनात सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन के जवानों पर हथगोला फेंककर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि हालांकि यह हथगोला लक्ष्य से कुछ दूरी पर गिरा और सड़क के किनारे फट गया। उन्होंने बताया कि हथगोले से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके को बंद कर दिया गया है और इसमें शामिल आतंकियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान हथगोला फेंकने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार को सोपोर शहर में आतंकियों ने दो बार हथगोले से हमला किया था। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।