विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2012

आतंकियों ने जवानों पर हथगोला फेंक हमला किया

श्रीनगर: श्रीनगर के चन्नापोरा इलाके में बुधवार को आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हथगोला फेंककर हमला किया। यह हमला उस समय किया गया जब जवान महत्वपूर्ण पुल की रखवाली के लिए गश्त कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पहरे में तैनात सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन के जवानों पर हथगोला फेंककर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि हालांकि यह हथगोला लक्ष्य से कुछ दूरी पर गिरा और सड़क के किनारे फट गया। उन्होंने बताया कि हथगोले से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके को बंद कर दिया गया है और इसमें शामिल आतंकियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान हथगोला फेंकने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार को सोपोर शहर में आतंकियों ने दो बार हथगोले से हमला किया था। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shrinagar, श्रीनगर, सीआरपीएफ पर हमला, Attacks OnCRPF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com