जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आंतकवादियों (Terrorists) के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के तीन सदस्यों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. आतंकिया को सेना ने आत्मसमर्ण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद हैं. ऐसी खबर पर सेना ने घेराबंद की थी. कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ''प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराए गए. तीनों आतंकवादी कईं आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है.
आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में बढ़ाई सक्रियता
दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी है. यहां पर शनिवार रात पुलवामा में दो बाहरी मजदूरों पर हमला पर हमला क आंतकियों ने उनकों घायल कर दिया था. इस घटना के बाद से ही पुलवामा और पूरे दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे थे. संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
- त्योहारों पर बढ़ सकती है सैलरी...? बुधवार को मिल सकता है DA Hike का तोहफा...?
- अशोक गहलोत गुट के विधायकों को नोटिस जारी, 10 दिनों में देना होगा जवाब, जानें 5 बड़ी बातें
- केंद्र ने 5 साल के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को किया "बैन", टेरर लिंक का आरोप
प्राइम टाइम: MP के इंदौर में युवाओं का भर्ती सत्याग्रह, MPPSC की भर्तियां पूरी करने की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं