विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2011

तेलंगाना मुद्दे को लेकर एक हफ्ते से हड़ताल जारी

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से जारी बेमियादी हड़ताल से हालात बिगड़ रहे हैं। अब इस हड़ताल में सड़क परिवहन निगम के 50 हजार कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं जिससे बस सेवा ठप हो गई है। साथ ही तेलंगाना समर्थकों ने वहां से गुजरने वाले तमाम हाइवे को बंद कर दिया है। इससे दक्षिण और उत्तर भारत के बीच अहम सड़क संपर्क टूट गया है। पहले से ही तेलंगाना के लाखों सरकारी कर्मचारी और टीचर एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं। वकील भी अदालतों का बहिष्कार करने लगे हैं। इससे सरकारी प्रशासन ठप पड़ा है और स्कूल−कॉलेज बंद हैं। सिगनेरी कोयलरी के 70 हज़ार कर्मचारियों के भी हड़ताल पर रहने से कोयले की खुदाई बंद है। कर्मचारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार जब तक अलग तेलंगाना राज्य बनाने की घोषणा नहीं करती उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, हड़ताल, कर्मचारी