
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने मंगलवार को सेना के जवान आर. महेश के परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है. महेश, जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा को शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार, सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा परिवार को घर के लिए जमीन भी आवंटित की जाएगी.
इस मौके पर सीएम ने कहा, 'आर. महेश को इतिहास में ऐसे शख्स के रूप में याद किया जाएगा जिसने देश के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया. 'गौरतलब है कि महेश तेलंगाना के निजामाबाद जिले के रहने वाले थे. आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में सेना के चार जवानों को जान गंवानी पड़ी थी, इसमें वे शामिल थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं