विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2013

शिंदे, चिदम्बरम के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश

शिंदे, चिदम्बरम के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में एक अदालत ने सोमवार को तेलंगाना मुद्दे पर धोखाधड़ी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के खिलाफ मामला दर्ज करने का पुलिस को निर्देश दिया।

रंगारेड्डी जिला अदालत ने एलबी नगर पुलिस थाने को निर्देश दिया कि दोनों मंत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

एक वकील ने अपनी याचिका में अदालत से शिकायत की थी कि दोनों मंत्रियों ने पृथक राज्य के गठन की अपनी घोषणा से पीछे हटकर तेलंगाना के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि गृह मंत्री शिंदे ने सर्वदलीय बैठक के बाद 28 दिसम्बर को वादा किया था कि एक महीने के भीतर मुद्दे का हल निकाल लिया जाएगा।

इसी तरह तत्कालीन गृह मंत्री चिदम्बरम ने नौ दिसम्बर 2009 को घोषणा की थी कि तेलंगाना राज्य गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि बाद में चिदम्बरम अपनी बात से पलट गए और इस तरह उन्होंने लोगों के साथ धोखा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Telangana, Cases Of Cheating, Sushil Kumar Shinde, P Chidambaram, पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, तेलंगाना मामला