तेजस लड़ाकू विमान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि देश में बना लड़ाकू विमान तेजस का पहला बेड़ा सितंबर-अक्टूबर तक उड़ान के लिए तैयार हो जाएगा। रक्षा मंत्री ने यह बात ऑल इंडिया रेडिया के साथ हुई खास बातचीत में कही है।
उन्होंने तेजस की तारीफ के पुल भी खूब बांधे। उन्होंने कहा कि तेजस में राफेल की तरह ही कई खूबियां हैं। यह हल्का विमान है। यही वजह है कि इसकी क्षमता कम है। इसके बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स, एवयोनियेक्स, फायर वॉवर के मामले से राफेल से कम नहीं है। राफेल की तुलना में इसकी कीमत भी काफी कम है। लाइट कॉम्बेट एयरकाफ्ट यानि कि एलसीए की कीमत 200 से 250 करोड़ के आसपास है जबकि राफेल की कीमत 700 से 750 करोड़ है। एक राफेल की कीमत में एक सुखोई और तेजस आ जाएगा।
वैसे वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने जब 17 मई को इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी तो इसे एक बढ़िया एयरक्राफ्ट माना और कहा कि यह वायुसेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने तेजस की तारीफ के पुल भी खूब बांधे। उन्होंने कहा कि तेजस में राफेल की तरह ही कई खूबियां हैं। यह हल्का विमान है। यही वजह है कि इसकी क्षमता कम है। इसके बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स, एवयोनियेक्स, फायर वॉवर के मामले से राफेल से कम नहीं है। राफेल की तुलना में इसकी कीमत भी काफी कम है। लाइट कॉम्बेट एयरकाफ्ट यानि कि एलसीए की कीमत 200 से 250 करोड़ के आसपास है जबकि राफेल की कीमत 700 से 750 करोड़ है। एक राफेल की कीमत में एक सुखोई और तेजस आ जाएगा।
वैसे वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने जब 17 मई को इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी तो इसे एक बढ़िया एयरक्राफ्ट माना और कहा कि यह वायुसेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, तेजस, उड़ान के लिए तैयार, वायु सेना, तेजस लड़ाकू विमान, Manohar Parrikar, Tejas, Air Force, Tejas Fighter