सावन महीने के दूसरे सोमवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा की. मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तेजप्रताप ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे. इसके अलावा उन्होंने गले में माला और माथे पर तिलक लगाया हुआ था. इस दौरान उनके कई समर्थक भी उनके साथ मौजूद थे. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने जीवन में राजनीति के अलावा आध्यात्म से भी काफी लगाव रखते हैं.
इससे पहले सावन के पहले सोमवार के मौके पर तेज प्रताप यादव ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने आध्यात्मिक गेटअप कर रखा था और बेहद ही आकर्षक रूप में नजर आए.
Jharkhand: Lalu Prasad Yadav's elder son, Tej Pratap Yadav offered prayers at Baba Baidyanath Temple in Deoghar today (the second Monday of 'sawan' month). pic.twitter.com/0QJUehnmo0
— ANI (@ANI) July 29, 2019
सावन के पहले सोमवार को तेज प्रताप यादव ने अपनाया ये रूप, कुछ ऐसे की भगवान शंकर की पूजा- देखें Video
देवघर में बैद्यनाथ मंदिर में की गई पूजा की तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की है. तेज प्रताप यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर उन्होंने दो तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किये थे. तेज प्रताप यादव का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो चुका है. तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिखा, ''शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.''
RJD प्रमुख लालू यादव को मिली जमानत, तो बेटे तेज प्रताप बोले- सत्य परेशान हो सकता है लेकिन...
तेज प्रताप एक वीडियो में मंदिर में जाकर भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर रहे हैं. पिछले दिनों चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) को हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली. हाइकोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत दे दी. लालू यादव को जमानत मिलने के बाद उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही.
तेज प्रताप यादव ने कहा- मॉब लिंचिंग के लिए RSS और बजरंग दल जिम्मेदार
VIDEO: तेजप्रताप ने पिता लालू प्रसाद को जेल से निकालने की खाई कसम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं