
बीएसएफ का जवान तेज बहादुर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीडीयो पोस्ट करने के बाद कई पोस्ट पाकिस्तानियों ने भी किए
तेजबहादुर के क़रीब 40 फेसबुक अकाउंट्स सामने आए जिनमें से 39 फ़र्ज़ी निकले
जांच चल रही है क्योंकि कई में फ़र्ज़ी सर्वर भी सामने आए हैं
मंत्रालय का कहना है कि 'कई हैशटैग भी शुरू किए गए जैसे #shameindianforces #mutinyinindianforces ये सब चिंता का कारण हैं क्योंकि आख़िर में हर फ़ोर्स में अनुशासन होना जरूरी है." इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जो रिपोर्ट मंत्रालय को दी उसके मुताबिक़ तेजबहादुर के क़रीब 40 फेसबुक अकाउंट्स सामने आए हालांकि उसमें से 39 फ़र्ज़ी पाए गए. एक अधिकारी ने बताया, "ये सभी अकाउंट वीडीयो पोस्ट करने के बाद के हैं. इसमें अब जांच चल रही है कि इनके सर्वर कहां हैं. क्योंकि कई में फ़र्ज़ी सर्वर भी सामने आए हैं."
उधर बीएसएफ़ का कहना है कि इस मामले की जांच वो तसल्ली से कर रही है. अधिकारी ने कहा, "तेजबहादुर ने दावा किया था कि कई जवान इस बात से सहमत हैं कि बीएसएफ में खाना ठीक नहीं मिल रहा, इसीलिए हमने सबको कहा है कि अगर कोई सामने आकर ये बात कहना चाहता है तो कहे. लेकिन अभी तक कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है." केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने एनडीटीवी से कहा, "सभी फोर्सेज़ में अनुशासन जरूरी है, एक सिस्टम है, अगर किसी को शिकायत है तो उसे करे ना कि सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात कहे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तेजबहादुर यादव, बीएसएफ जवान, गृह मंत्रालय, फर्जी फेसबुक अकाउंट, Tej Bahadur Yadav, BSF Jawan, MHA, Fake Facebook Accounts