विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2019

मोबाइल फोन का ज़्यादा इस्तेमाल करने पर मां ने समझाया, तो किशोरी ने दे दी जान...

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 19-वर्षीय श्रावणी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली, जब उसके माता-पिता ने उसे मोबाइल फोन का ज़्यादा इस्तेमाल करने के लिए 'समझाया'.

मोबाइल फोन का ज़्यादा इस्तेमाल करने पर मां ने समझाया, तो किशोरी ने दे दी जान...
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद:

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 19-वर्षीय श्रावणी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली, जब उसके माता-पिता ने उसे मोबाइल फोन का ज़्यादा इस्तेमाल करने के लिए 'समझाया'. बताया गया है कि श्रावणी को उसकी मां ने सोमवार को समझाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

फ्लैट में मिली मां-बेटे की सड़ी-गली लाश, जहर खाने से पहले लैपटॉप में लिखा था सुसाइड नोट

राज्य पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है, और शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है.

BJP नेता की पत्नी से स्कूटर सवार शख्स ने कहा- 'गाड़ी से निकल रहा पेट्रोल', उतरते ही कार से कर ली लूटपाट

पंजागुट्टा पुलिस थाना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "आज शाम को 19-वर्षीय एक लड़की श्रावणी ने खुदकुशी कर ली, जब उसकी मां ने मोबाइल फोन का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने को लेकर उसे समझाया... CrPC की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया जा रहा है, और मौत की असली वजह तफ्तीश पूरी हो जाने के बाद ही पता लगेगी..."

(इनपुट ANI से)

Video: हलाल बैंक घोटाले के आरोपी ने जारी किया वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com