विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

एयर इंडिया के यात्रियों के अकाउंट हैककर 'फर्जीवाड़ा' करने वाला IT प्रोफेशनल अरेस्ट

एयर इंडिया के यात्रियों के अकाउंट हैककर 'फर्जीवाड़ा' करने वाला IT प्रोफेशनल अरेस्ट
एयर इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एयर इंडिया के फ्रीक्वेंट फ्लायर अकाउंट यानी अक्सर सफर करने वाले यात्रियों के अकाउंट हैक करने के आरोप में 23 साल के एक आईटी पेशेवर को गिरफ्तार किया गया है। वह इस अकाउंट के जरिए टिकट बुक किया करता और उन्हें ट्रैवल एजेंट्स को बेच दिया करता था। दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। अनितेश गिरी गोस्वामी नामक यह आरोपी एक बीसीए ग्रैजुएट है और पुणे से है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के साइबर क्राइम सेल को शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग एयर इंडिया के टिकट बेच रहे हैं और इसके लिए वह अक्सर यात्रा करने वाले यात्रियों के एयर इंडिया के डोमेन पर बने अकाउंट्स को हैक कर लिया करता था और टिकट बुक करता था।

एक स्टेटमेंट में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बताया कि जोधपुर से यह धोखेबाजी चल रही थी और इसका मास्टमाइंड अनितेश था। जयपुर ने पुलिस ने रेड मारकर अनितेश को गिरफ्तार किया। उसके पास से लैपटॉप और कई मोबाइल फोन बरामद हुए। कई दस्तावेज भी मिले।

पुलिस का दावा अनितेश आईटी एक्सपर्ट था। वह किंगफिशर एयरलाइन्स और एयर इंडिया के साथ काम कर चुका था। उसे ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी थी और वह जानता था कि कैसे एयर इंडिया का इंट्रानेट और इंटरनेट सिस्टम काम करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, Anitesh Giri Goswami, Loyalty Plus Programme, अनितेश गिरी गोस्वामी, साइबर क्राइम, Cyber Crime