नोएडा:
भट्टा-पारसौल गांव में किसानों के प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले फरार किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ज्योति नारायण ने संवाददाताओं से कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तेवतिया को राष्ट्रीय राजधानी से दो किमी तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि किसान नेता दक्षिण दिल्ली में हौज खास के एक मकान में रह रहे थे। एसएसपी ने कहा, तेवतिया के हौज खास के सी-31 घर से कार में बाहर निकलने के बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। कार में उनके साथ एक महिला और मकान का रखरखाव करने वाला भी मौजूद था। उन्हें जैसे ही महसूस हुआ कि उनका पीछा किया जा रहा है, वह एक लाल बत्ती के पास कार से उतरकर भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने दो किमी से ज्यादा दूरी तक पीछा किया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तेवतिया पर हत्या और अपहरण सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा, पिछले छह महीनों से वह किसानों को उकसा रहा था, अधिकारियों का अपहरण कर रहा था और हिंसा भड़का रहा था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फरार, किसान, नेता, मनवीर सिंह तेवतिया, गिरफ्तार