विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2013

आज गोवा पुलिस के सामने पेश होंगे तरुण तेजपाल

नई दिल्ली:

अपने अधीनस्थ महिला पत्रकार से कथित छेड़छाड़ के मामले में आरोपी तहलका पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल ने शुक्रवार को गोवा पुलिस के समक्ष पेश होने की बात कही है। तरुण तेजपाल ने इस संबंध में गोवा पुलिस को फैक्स भेजकर यह जानकारी दी है। इस फैक्स में तेजपाल ने कल तक का वक्त मांगा है। इससे पहले गोवा पुलिस ने तेजपाल को पेशी के लिए और अधिक समय देने से इनकार कर दिया था। इसी के साथ अब तरुण तेजपाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। तरुण तेजपाल ने हाजिर होने के लिए शनिवार तक का समय मांगा था।

गोवा पुलिस के उपमहानिरीक्षक ओपी मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने तेजपाल को अपराध की गंभीरता को देखते हुए और समय नहीं देने का फैसला किया है। गौरतलब है कि तेजपाल को गुरुवार शाम तीन बजे तक पुलिस के समक्ष जांच में सहयोग के लिए पेश होने को कहा गया था।

वहीं, आज तरुण तेजपाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका को वापस ले लिया है। इस याचिका पर फैसला कोर्ट ने 29 तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। वहीं, इस याचिका में गोवा सरकार के वकील ने कहा था कि इस याचिका गोवा हाईकोर्ट में ही दायर किया जा सकता है।

वहीं, महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल, गोवा पुलिस को होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज ने पीड़िता के बयान में बताए गए तथ्यों की पुष्टि की है।

फुटेज की जांच कर रही टीम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि जिस लिफ्ट में कथित रूप से यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी, उसके बाहर की सीसीटीवी फुटेज पीड़िता के बयान की पुष्टि करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न, महिला पत्रकार से छेड़खानी, तहलका प्रकरण, गोवा पुलिस, Tarun Tejpal, Tarun Tejpal In CCTV, Woman Journalist Molested, Goa Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com