विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2017

तमिलनाडु : सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किये 60 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्कुट

सीमा शुल्क विभाग ने एक कार से 60 लाख रुपए कीमत के करीब 2.5 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

तमिलनाडु : सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किये 60 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्कुट
(प्रतिकात्मक तस्वीर)
तमिलनाडु: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों की चौकसी के चलते तमिलनाडु में विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीमा शुल्क विभाग ने एक कार से 60 लाख रुपए कीमत के करीब 2.5 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सीमाशुल्क अधिकारियों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यहां नई सड़क के पास एक कार को रोका और उसकी सीट के नीचे से दो किलो 400 ग्राम सोना जब्त किया.

अधिकारियों ने बताया कि कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रामनाथपुरम ले जाया गया है.


VIDEO: पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गहनों की दुकान में चोरी करने वाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com