Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

तमिलनाडु (Tamil Nadu Coronavirus Report) में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए.

Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 82,275 हो गई है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • तमिलनाडु में बढ़ रहे कोरोना केस
  • एक दिन में सामने आए 3940 मामले
  • तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या हुई 82,275
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu Coronavirus Report) में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

कोरोना संक्रमण से 54 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,079 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के 82,275 मामले हैं. वहीं 45,537 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,443 लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. रविवार को नए सामने आए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 1,992 मामले हैं.

VIDEO: पीपीई किट पहनकर काम करने के घंटे कम किए जाएं : AIIMS नर्सिंग यूनियन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)