विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2015

दर्जी ने गर्भवती पत्नी का किया कत्ल, खुद भी जान दी

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में अपने घर में 26 वर्षीय एक दर्जी ने अपनी गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद की भी जान दे दी।

घटना शाम में उस वक्त सामने आई जब पड़ोसी उनके घर पहुंचे और बहुत देर तक आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और बलपूर्वक दरवाजा खोलने के बाद उसे पंखे से लटका सिर्फ संजय का शव मिला। उसके दोनों हाथों की कलाइयां कटी हुईं थीं, जबकि उसकी पत्नी सुगन्धि (24) बिस्तर पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि संजय ने पहले स्कार्फ से अपनी पत्नी का गला घोंटा, जिसे मौके से बरामद किया गया है और इसके बाद खुद को लटका लिया। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वी दिल्ली, गांधी नगर, पत्नी की हत्या, दिल्ली में अपराध, East Delhi, Gandhi Nagar, Wife Murdered, Crime In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com