विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2020

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की 'लड़ाई' में कूदे स्वराज कौशल, किरण खेर का VIDEO पोस्ट कर दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच सोशल वॉर जारी है. नसीरुद्दीन ने 'द वायर' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है.'

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की 'लड़ाई' में कूदे स्वराज कौशल, किरण खेर का VIDEO पोस्ट कर दिया जवाब
नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर्स नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के बीच सोशल वॉर जारी है. नसीरुद्दीन ने 'द वायर' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है. वो जोकर हैं और एनएसडी और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन ये बात कह सकता है कि उनका बर्ताव अजीब रहा है. ये उनके खून में है और वो इस बारे में कुछ नहीं कर सकते.' अनुपम खेर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था, 'अगर आप मेरी बुराई करके सुर्खियों में आना चाहते हैं तो मैं आपको एक खुशी भेंट करता हूं. भगवान आपको खुश रखें.' अब दो अभिनेताओं की लड़ाई में मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी की दिवंगत नेता के पति स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) भी कूद पड़े हैं.

स्वराज कौशल ने एक के बाद कई ट्वीट कर नसीरुद्दीन शाह पर हमला बोला. वह लिखते हैं, 'मिस्टर नसीरुद्दीन शाह मैं अनुपम खेर को करीब 47 वर्षों से जानता हूं. मैं कानून की पढ़ाई कर रहा था और अनुपम और किरण खेर महान डायरेक्टर बलवंत गार्गी के सानिध्य में थिएटर सीख रहे थे. अनुपम ईमानदार और खुद की पहचान बनाने वाले इंसान हैं. 1971 में मैंने किरण को 'डिजायर अंडर द एल्म्स' का प्ले करते हुए स्टेज पर देखा था. वो शानदार बैडमिंटन प्लेयर भी थीं. मुझे लगता है वो भारतीय चैंपियन थीं. वो पॉलिटिकल साइंस में फर्स्ट क्लास पास हैं. उनकी बहन कंवल ठाकुर सिंह भी ऐसी ही थीं. उनका परिवार बहुत अच्छा था. उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे. उनका परिवार शहर के शानदार और अमीर परिवारों में से एक था.'

उन्होंने आगे लिखा, 'शहर किरण को जानता है. वो खूबसूरत थीं. बार्ड्स ने उनके लिए कविता लिखी थी. अनुपम एक कुशल एक्टर थे. जब वो स्टेज पर जाते थे और ऑडियंस किसी और दुनिया में पहुंच जाती थी. वो स्टार थे लेकिन जमीन से जुड़े हुए थे. मैं उनके समय के कई लोगों को जानता हूं. स्टारडम कभी उनपर हावी नहीं हुआ. मेरे दोस्त अनंग और चित्रा देसाई, जिन्होंने उनके बारे में बाद में जाना था, उन्होंने मुझे उनके बारे में बताया. वो शख्स कभी अपनी जड़ें नहीं भूला. उन्होंने कभी अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ा. श्रीनगर में उनका घर था. कश्मीरी पंडितों को वहां से सताए जाने की वजह से उनका परिवार वहां नहीं रह पाया. क्या वो अपना दर्द बयां करने के हकदार नहीं हैं. ऐसा क्या है जो आपके पास है लेकिन अनुपम खेर के पास नहीं है. क्या आपको लगता है कि आप अनुपम खेर से बेहतर अभिनेता हैं, दुखी मन से कह रहा हूं कि आप गलतफहमी में हैं.'

नसीरुद्दीन शाह पर पलटवार करने के बाद अनुपम खेर हुए शायराना, बोले- 'फासले अक्सर रिश्तों में दूरी बना देते हैं...' देखें Video

उन्होंने आगे लिखा, 'मिस्टर नसीरुद्दीन शाह आप एक कृतघ्न व्यक्ति हैं. इस देश ने आपको नाम, प्रसिद्धी और पैसा दिया, मगर आज भी आप भ्रांति मुक्त नहीं हैं. आपने दूसरे धर्म में शादी की. किसी ने आपको एक शब्द भी नहीं कहा. आपके भाई भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल बने. क्या आपको एक समान अवसर नहीं मिला. फिर भी आप खुश नहीं हैं. आप उदासीनता और भेदभाव की बात करते हैं. जब आप सभी को दोषी मानते हैं तो ये आपकी अंतरात्मा है. जब अनुपम अपने देश में बेघर घोषित किए जाने पर अपना दर्द बयां करते हैं, तो ये 'मनोरोग' है. आप उस देश के प्रति शुक्रगुजार नहीं हैं जिसने आपको सब कुछ दिया. किरण दो बार सांसद चुनी जा चुकी हैं. अनुपम भी अपने क्षेत्र में स्टार हैं. उनका जवाब देखिए. वह इस तरह के सज्जन व्यक्ति हैं. जब आप बोलते हैं तो बहुत छोटे और लाचार दिखते हैं. ये कहने के लिए पर्याप्त है कि आपका गुस्सा आपकी हताशा है.'

VIDEO: नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान को दी नसीहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राहुल गांधी की सिख टिप्पणी पर सोनिया गांधी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की 'लड़ाई' में कूदे स्वराज कौशल, किरण खेर का VIDEO पोस्ट कर दिया जवाब
हिमाचल में बादल फटने की मिलेगी पूर्व चेतावनी, बनने जा रहे 48 स्वचालित मौसम केंद्र
Next Article
हिमाचल में बादल फटने की मिलेगी पूर्व चेतावनी, बनने जा रहे 48 स्वचालित मौसम केंद्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com